Thursday, April 2, 2015

लहरोंसंग दोस्ती क्यू होती है ?




हजार लहरें उठती है
वो आती है चली जाती है ।
बस्स पलकी वोह साथी हैं
जो लेती है वोही देती है ।।

नदियाँ संग उसकी बहती है
मछलियों की तो यहाँ खेती है ।
खजानेको यही छुपाती है
हरियाली के संग ये सजती है ।।

हवा के सूर में सूर मिलाती है
जलतालपर नाचती है ।
चंदा के संग रूप बदलती है
संग अपने शंख वोह लाती है ।।

गलतीसे कुछ ले जाती है
वापस वोह लेके आती है ।
जो अच्छा लगे वोह पाती है
इसीलिये कोई नाव कभी डूबती है ।।

सागर किनारे रेती है
चमचम चमकती रहेती है ।
धुपको भी वोह सहेती है
लहरोसे शांत हो जाती है ।।

निसर्गको ये सजाती है
दूरदूरतक शांती फैलाती है  ।
इसी अदापर तो दुनिया भाती है
उसकी तरफ आकर्षित हो जाती है ।।

यहा आनेपर पास वोह बुलाती है
रेतभरे पैर वोह धोती है ।
मिठी -मिठी बाते करती है
इसीलिये संग उसकी गहरी दोस्ती है ।।

- रुपाली ठोंबरे

2 comments:

  1. रेती => रेत (In Hindi)

    ReplyDelete
  2. This shows that Language doesn't make difference to express emotions.

    ReplyDelete

Blogs I follow :